एमबी डीएवी विद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Education States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : बुधवार को एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में नवीन प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम(ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम विद्यालय का शैक्षणिक परिचय है यह विद्यालय से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ विद्यालय की संस्कृति, मूल्य और लक्ष्यों से परिचित होने में मदद करता है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीसरी से कक्षा नौवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिक्षक पी के सिन्हा व शिक्षिका ज्योति मिश्रा द्वारा मंच संचालन किया गया। संगीत शिक्षक श्रवण कुमार पाठक ने अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। मौके पर प्राचार्य महोदय द्वारा अभिभावकों को विद्यालय की नीति, कार्यशैली व लक्ष्यों से अवगत करवाते हुए अभिभावकों की विद्यालय से आशाओं व उम्मीदों की जानकारी ली तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय समूह द्वारा सर्वोत्तम प्रयास करने का आश्वासन दिया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।