कोलेबिरा: एस के बागे कॉलेज कोलेबिरा में एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा IQAC के तत्वाधान में तथा सदर अस्पताल के सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 3:00 बजे तक चला। जिसमें छात्र.छात्राओं शिक्षकों और चिकित्सा टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनूप कुमार गुप्ता IQAC के कोऑर्डिनेटर प्रो संजय प्रसाद, डॉ एसुचित कुमार सिन्हा, प्रो त्रिलोचन मिश्रा एवं कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी की उपस्थिति पूर्ण रूप से रही। सभी ने इस पहल को समाज सेवा के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए युवाओं को मानवता के कार्यों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। सदर अस्पताल सिमडेगा के डीपीओ के नेतृत्व में चिकित्सा टीम तथा तकनीकी कर्मियों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कियाए आवश्यक परामर्श दिया और सुरक्षित रक्त संग्रह की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया। पूरे आयोजन में सेवा भाव और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। महाविद्यालय के लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कॉलेज प्रशासन ने सभी रक्तदाताओ की सराहना की और उन्हें समाज का प्रेरणा स्रोत बताया। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के महत्व को रेखांकित करनाए समाज में जागरूकता बढ़ाना तथा आपातकालीन स्थितियों में उपलब्ध रक्त की कमी को दूर करने में योगदान देना था। कार्यक्रम के सफल आयोजन से कॉलेज परिसर में सहयोग सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
