एमजेएस सेवा स्कूल में मना वार्षिक जागृति उत्सव 

Ek Sandesh Live

VISHNU LAHA

मुरी: शनिवार को एमजेएस सेवा स्कूल सिल्ली में दो दिवसीय वार्षिक जागृति उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 24 जनवरी व समापन 25 जनवरी को हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए मेंढक दौड़,तीन पैर का दौड़, कबड्डी, क्रिकेट, क्विज, भाषण, ग्रुप डांस समेत कई कार्यक्रम हुए। इसमें काफी संख्या मे बच्चों के अविभावक भी हिस्सा लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, जिला परिषद उपाध्यक्ष बीना देवी चौधरी, उप प्रमुख आरती देवी, प्रधान अध्यापक अमित महतो, दिवाकर भारती, कमलेश महतो, अमरनाथ महतो, सुजीत कुमार, लक्ष्मी कुमारी, राजकुमार मंडल, प्रभात रंजन, ममता सिंह, जितेंद्र नाथ महतो, मोतीलाल महतो, केशो देवी समेत विद्यालय परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।