श्रद्धेय अटल के पदचिह्नों पर चलने की है जरूरत : दास

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

कुमार कुलदीप
चतरा:
अटल कॉम्प्लेक्स टंडवा में स्थापित आदमकद अटल जी की प्रतिमा पर सोमवार को माल्यार्पण कर टंडवा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती धूम धाम से मनाया गया। अटल सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित अटल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन अटल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अक्षयवट पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि किशुन कुमार दास ने समारोह में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई हम सबों के लिए आदर्श थे, उनके पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है।उनके हर संकल्पित इरादे, सपने आज भारत में पूर्ण होते दिखाई दे रहे है।सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल ने कहा कि आज देश के मानचित्र पर टंडवा का नाम बढ़ा है जो एनटीपीसी की आधार शिला रखने वाले श्रद्धेय अटल जी की देन है। अटल कॉम्प्लेक्स की सुंदरता की भी मांग सांसद प्रतिनिधि ने किया। मौके पर मुखिया पर अरबिंद कुमार सिंह, जिला परिषद् सदस्या देवंती देवी, पंचायत समिति सदस्या आशा सिन्हा,कामेश्वर पांडेय,प्रमोद कुमार सिंह, प्रताप चौरसिया,रमेश राणा, रंजीत गुप्ता, ललित साव,उपेन्द्र पांडेय, अरुण पांडेय, संजू देवी, रूबी देवी, सुमन भारतीय, मुकेश आनंद ,श्याम सिंह, विजय साव, राजमणि सिंह, उदय पांडेय,सरोज पांडेय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।