यादव मिलन समारोह 07 जनवरी को

360° Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: नव वर्ष के अवसर पर यादव मिलन समारोह को आयोजन 07 जनवरी को वाईबीएन स्कूल सेक्टर -02 धूर्वा में किया जायेगा। यादव मिलन समारोहन दिन के 11 बजे से शुरू होगा। मिलन समारोह को लेकर सुखेन्द्र यादव ने बताया कि हर वर्ष यादव मिलन समारोह का आयोजन किया जाता हैं। इससे अपने समाज के सभी भाइयों एवं गणमान्य लोगों को विशेष रूप से शामिल होने के लिए आग्रह किया गया हैं। श्री यादव ने बताया कि इस समारोह में सैकडों लोगों को खाने की व्यवस्था किया गया हैं।

Spread the love