sunil
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) रांची विश्वविद्यालय के द्वारा रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया । जिसमे विश्वविद्यालय के हजारों की संख्या मे छात्र छात्राएं शामिल हुए। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एक दूसरे को रंग व अबीर लगाये । इसके साथ ही अपने साथियों के बीच खुशी जाहिर की । आजसू रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने सभी छात्र छात्राओं को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीपक दुबे,विपिन यादव,विक्रम यादव, रोहित चौधरी, विशाल कुमार यादव , बियश महतो रोशन नायक, डालमनी, मंजीत, अभिषेक, साहू के अलावा अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के कई सदस्य मौजूद थे।