एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़ाया, नशे में धुत था चालक

360° Crime States

Kamesh Thakur

रांची: गुरूवार की देर रात लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटाटोली चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास नशे में धुत झारखंड स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस के चालक ने डिवाडर में जोडदार टक्कर मार दी। एंबुलेंस में मरीज और उसके परिजन सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार थाना की पुलिस मौंके पर पहुंची। और एंबुलेंस को के्रन की मदद से सड़क के किनारे किया गया। साथ ही पुलिस ने मरीज को पास के अस्पताल भेजा। घटना स्थल पर मौजूद प्रदशियों के अनुसार एंबुलेंस के चालक काफी नशे की हालत में था। जिससें वह एंबुलेंस वाहन पर से अपना संतुलन खो दिया।

Spread the love