मजदूर दिवस पर नामकुम के सहकारिता मैदान में होगा सम्मान समारोह

States

Eksandeshlive Desk

नामकुम। मजदूर दिवस के अवसर पर नामकुम स्थित चायबगान के सहकारिता मैदान हजारों की संख्या में नामकुम के खिजरी, बरगांवा, कुटियातू सहित अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधियों कि ओर से मजदूर महासम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह सम्मान समरोह समाजसेवी चंद्रभूषण झा के अगवाई में किया जाएगा। उक्त समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कालीनगर स्थित समाजसेवी दुर्गा शंकर झा के आवास पर बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आरती कुजूर, रामअवतार रामअवतार केरकेट्टा, आरती सिंह ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर दैनिक कर्मी, ऑटो चालक सहित अन्य कर्मियों के लिए सम्मान समरोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी को अंगवस्त्र व भोजन की व्यवस्था की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व शिक्षा उप निदेशक अरविन्द कुमार झा, पूर्व संयुक्त सचिव आंनद मोहन ठाकुर, पूर्व जिप सदस्य आरती कुजूर, आरती सिंह, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मुण्डा, बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की, सुबोध सिंह टनटन, प्रभाष झा, कौशल सिंह सहित अन्य लोग मौजूदगी निर्णय लिया गया।