एंटी क्राइम व सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

360° Education Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए चलाया जा रहा है। प्रतापपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस शुभम खंडेलवाल व पूर्व प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दो पहिया वाहन,तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर जरूरी पेपर आदि की जांच के साथ हीं गाड़ियों की डिक्की खुलवाकर भी गहन जांच किया जा रहा है। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा व एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने तथा जरूरी कागजात वैगरह साथ लेकर चलें वरना कार्यवाई निश्चित है। अतः किसी भी परेशानी से बचने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरूरी है। अन्यथा प्रशासन कार्यवाई करने से नही हिचकेगी।

Spread the love