करंट लगने से एक व्यक्ति की घर में हुई मौत

360° States

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रखंड के योगियारा पंचायत अंतर्गत मैराग कला गांव में करेंट लगने से एक व्यक्ति बुधन भारती (40) पिता स्वर्गीय चंदर भारती की मौत बुधवार शाम को हो गई। परिजनों ने बताया की बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच या छः बजे जैसे हीं लाइन आया वैसे हीं पोल से घर तक खींचा गया तार में आग लग गया आनन फानन में बुधन भारती घर को जलने से बचाने के लिए प्रयास कर हीं रहा था की वह करेंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत गांव वालों का कहना है की उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास बिजली विभाग के द्वारा आनन फानन में ट्रांसफार्मर बिना एलटी फ्यूज लगाए डायरेक्ट एलटी टर्मिनल से एलटी पोल तार जोड़ कर बिजली प्रवाहित कर दी गई है तथा ट्रांसफार्मर का हैंडल तक नही लगाया गया है जो घोर लापरवाही है। वहीं नाम नही छापने के शर्त पर कुछ व्यक्तियों ने बताया की लाइन मैन विजय चौरसिया के द्वारा ट्रांसफार्मर चालू करने के बदले 12 हजार की मांग की गई थी जिसमे लोगों द्वारा 8 हजार दिया जा चुका था। मिस्त्री तथा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हमेशा ट्रांसफार्मर के एलटी टर्मिनल से आग फेंकता रहता था परंतु विभाग के कोई कर्मी उसको दुरुष्त करना उचित नहीं समझा। वहीं गांव पहुंचने पर देखा गया की कई जगह 11 हजार वोल्ट एचटी तार झूलता हुआ दिखा जो एक और बड़ी घटना को न्योता दे रहा है। घटना से पूरे गांव में मातम फैला हुआ है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बुधन भारती अकेला घर में कमाई करने वाला व्यक्ति था वह अपने पीछे पत्नी सहित 5 बच्चों को छोड़ गया है। घटना की सूचना पर गुरुवार को तत्काल प्रतापपुर सीओ नित्यानंद दास घटना स्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित को हर संभव मदद की जाएगी। वहीं एसआई कासिम अंसारी ने बताया की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल चतरा भेज दी है।

Spread the love