छात्रों ने एनएसयूआई का जताया आभार
AMIT RANJAN
सिमड़ेगा/कोलेबिरा: एस के बागे महाविद्यालय के परीक्षा सेंटर में हुआ बदलाव, सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर विदित हो कि पिछले 10 सालों से एस के बागे महाविद्यालय में ग्रेजुएशन का परीक्षा होम सेंटर दिया जा रहा था लेकिन इस वर्ष कोलेबिरा से 30 किलोमीटर दूर सिमडेगा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र दिया गया जिसे लेकर बानो हुरदा सोदे लसिया पालकोट बघिमा जलडेगा लचरागढ़ इत्यादि दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही थी क्योंकि दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं की सिमडेगा की दूरी लगभग 70 से 80 किलोमीटर होती जिससे आर्थिक रूप से कमजोर उन छात्र-छात्राओं को आर्थिक परेशानियों का सामना तो करता पड़ता ही साथ ही परीक्षा खत्म होने पर घर लौट के लिए वहां से शाम में उसी दिन वाहन की सुविधा नहीं हो पाती। जिसे लेकर छात्र-छात्राओं के द्वारा एनएसयूआई के अध्यक्ष सरताज खान से मिलकर छात्रों ने छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या रखी जिसे लेकर एनएसयूआई सिमडेगा के द्वारा सोमवार को कॉलेज का घेराव किया और प्रधानाचार्य से सेंटर चेंज करने के लिए विश्वविद्यालय से बात करने की मांग की जिसे देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा कुलपति के समक्ष बात रखी गई और 4 मार्च से होने वाली ग्रेजुएशन सेमेस्टर 2 की परीक्षा का परीक्षा केंद्र पुनः होम सेंटर किया गया जिसे लेकर छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई सिमड़ेगा का आभार जताया । वही महाविद्यालय के प्राचार्य एके गुप्ता बताया ने समेस्टेर टू की होने वाली परीक्षा 80% परीक्षार्थी छात्राएं हैं सुदूर व्रती ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर महाविद्यालय आती है और परीक्षा केंद्र की दूरी 30 यानी परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 90 किलोमीटर होती जिससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता। प्रवेश पत्र भी छप चुका था लेकिन कुलपति महोदय के संज्ञान से परीक्षा केंद्र पुनःएस के बागे महाविद्यालय में किया गया ।इसके लिए उन्होंने भी कुलपति महोदय का आभार जताया। मोके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष-सरताज खान, असगर मलिक, सलीम, अशोक राम, ममता कुमारी, स्नेहा कुमारी, सूरज कुमार, अनीश खालखो, विपीन डुंग डुंग आदि उपस्थित थे।