कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):प्रखंड क्षेत्र के खधैया में विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 1008 महायज्ञ एवं विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खधैया गांव में बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता बंशीधर पंडित ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष रामदेव राणा,उपाध्यक्ष देवनाथ महतो,बंसी राणा सचिव मुकेश राणा,उपसचिव नागेश्वर प्रजापति,कोषाध्यक्ष हरेंद्र राणा,उपकोषाध्यक्ष सुखदेव राणा,प्रेम राणा एवं इसके साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश महतो,साहेब महतो, रामसेवक महतो,सुशील महतो,राम लखन महतो, सुरेंद्र राणा,जितेंद्र, रंजीत राणा,राकेश महतो ,डलेश्वर महतो,पूजा संचालक प्रभु राणा ,महेंद्र राणा को चयनित किया गया।