झांसा देकर महिला से ठग लिए आभूषण

360° Crime Ek Sandesh Live States

महिला को पूजा की थाल में सारे आभूषणों को रखकर 51 कदम चलकर वापस आने के लिए कहा, फरार

Eksandeshlive Desk

कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया शहर में एक बार फिर से महिलाओं को झांसा देकर आभूषण छिनतई का मामला शुरू हो चुका है। ताजा घटना सोमवार की है। एक महिला स्टेशन परिसर स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गई थी। वहीं कथित एक बाबा ने उसे बताया कि उसके पैर में दर्द रहता है और परिवार में भी विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं।

इसे लेकर बाबा ने उस महिला को पूजा की थाल में सारे आभूषणों को रखकर 51 कदम चलकर वापस आने के लिए कहा। महिला भी बाबा के झांसे में आ गई। जब वह 51 कदम चलकर वापस लौट कर आई तब तक उक्त बाबा उसके आभूषणों के साथ फरार हो चुका था। मामले को लेकर पीड़िता तजनी देवी ने थाना को एक आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बाबा के द्वारा उनकी सोने की अंगूठी, कान की बाली एवं चेन को रखकर उसे 51 कदम आगे जाने की बात कही थी। जब वह वापस लौट कर आई तब तक उक्त बाबा फरार हो चुका था। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।