एसबीआई ने मनाया 69 वां स्थापना दिवस 

Business States

Eksandeshlive Desk

धनबाद: भारतीय स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय बैंक मोड़ ,धनबाद द्वारा  बैंक की उनहत्रवां (69) स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय धनबाद द्वारा असर्फी हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 23 यूनिट ब्लड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ सदस्यों द्वारा दान किया गया।ब्लड डोनेशन कैंप का उदघाटन उपमहाप्रबंधक(व्यवसाय एवं अनुपालन)  विजय कुमार द्वारा रक्तदान कर  किया गया। इस मौके पर उपस्थित डॉक्टर को सम्मानित भी किया गया।

बैंक दिवस के अवसर पर  सोमवार को धनबाद आंचलिक कार्यालय में कृषि केंद्रीयकृत प्रसंस्करण केंद्र का भी उदघाटन ऑनलाइन स्टेट बैंक के चेयरमेन दिनेश खारा द्वारा किया गया। अमित कुमार कृषि केंद्रीयकृत प्रसंस्करण केंद्र के मुख्य प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किये। कृषि केंद्रीयकृत प्रसंस्करण केंद्र में कृषि आधारित उद्योग के लिए पचास लाख से ऊपर की ऋण प्रसंस्करण किए जायेंगे।बैंक दिवस के अवसर पर धनबाद शाखा की ओर से कॉइन मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मूल्यवर्ग की कॉइन एवं नए नोट ग्राहकों द्वारा विनिमय  किया गया।कॉइन मेला का उदघाटन  उपमहाप्रबंधक(व्यवसाय एवम अनुपालन)  विजय कुमार के  द्वारा  फीता काटकर  किया गया।इस अवसर पर धनबाद शाखा के सहायक महाप्रबंधक कन्हैया भारत भूषण,मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन  ज्योति लाल ,मुख्य प्रबंधक अनुपालन  सुनील कुमार एवम भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।