एसडीओ ने अग्निशामक यंत्र का भौतिक सत्यापन का दिया निर्देश

360° Ek Sandesh Live

इटखोरी : इटखोरी प्रखण्ड में लगे सभी विद्यालय में अग्निशामक यंत्र का भौतिक सत्यापन के लिए एसडीओ जहूर आलम नें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ वँकिरा को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि प्रखण्ड के सभी विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे अग्निशामक यंत्र का भौतिक सत्यापन कर फोटो के साथ जांच प्रतिवेदन सौपे ताकि गुणवत्ता की भी जांच हो सके । बीडीओ ने इस आशय की जानकारी बीपीओ दीपक मेहरा को दी है , बीपीओ ने सभी सम्बंधित विद्यालय के सीआरपी को अग्निशामक का भौतिक सत्यापन का प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है ।