एसएस मेमोरियल कॉलेज में इंजोत युवा महोत्सव 2024 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज में शुक्रवार को “इंजोत” युवा महोत्सव 2024 का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. प्रो सुदेश कुमार साहु ने द्वीप प्रज्वलन कर उद्घघाटन किय। कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने मुख्य अतिथि को कॉलेज का प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया व स्वागत भाषण दिया। इस दो दिवसीय इंजोत युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने बताया कि यही समय विद्यार्थियों को निखारने और निखरने का है। पढ़ाई के अलावा अन्य विधा में भी आगे आना चाहिए। विद्यार्थी अपने लक्ष्य निर्धारित करें और आगे बढ़े। कॉलेज के विद्यार्थियों प्रतिभा के धनी होते हैं। प्राचार्य डॉ. बी. पी. बर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी बहुत प्रतिभावान हैं। हर विधा में अग्रणी हैं। आने वाले समय में महाविद्यालय, घर, परिवार व समाज का नाम रौशन अवश्य करेंगे।

इन्हें किया किया गया सम्मानित

समापन समारोह में सभी विधा के विधार्थी को पुरस्कृत किया गया, जिसमें सामूहिक गीत प्रतियोगिता में नागपुरी के विद्यार्थी कंचन मिंज एव साथी को प्रथम,स्थान। सुम्मी मुंडा और रीना मुंडा को द्वितीय। पूजा कुमारी और साथी को तृतीय पुरस्कार से समानित किया गया। सोलो नृत्य में अरुणा कुमारी को प्रथम, पुनीता केरकेट्टा को द्वितीय, तृप्ति कुमारी को तृतीय, एकल गान में सोएब अख्तर को प्रथम, अर्चना कुमारी को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता हिंदी में विकास यादव को प्रथम, प्रिया कुमारी को द्वितीय और सुरेंद्र कुमार महतो को तृतीय पुरस्कार मिला। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में जूलियस एक्का को प्रथम, रीतिका कुमारी को द्वितीय पुरस्कार मिला। वेस्ट प्रतियोगिता में स्वीटी सिंह को प्रथम, अभिनव जयसवाल को द्वितीय रोहन शर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में सालु कुमारी को प्रथम, जफर अख्तर को द्वितीय, आदित्य कुमार सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला। काब्य पाठ प्रतियोगिता में विकास यादव को प्रथम, अनु कुमारी को द्वितीय, अर्चना कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता हिंदी में रिया मिश्रा को प्रथम, निकिता कुमारी गाड़ी को द्वितीय, रेखा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी में सानिया परवीन को प्रथम, अभिषेक पंडा को द्वितीय पुरस्कार मिला। डिबेट कंपटीशन में अनीश कुमार को प्रथम, सुरेंद्र कुमार महतो को द्वितीय, अभिषेक पंडा को तृतीय पुरस्कार मिला। पेंटिंग कंपटीशन में अंश कुमार को प्रथम पुरस्कार, नमिता कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, अंशु कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। क्ले आर्ट कंपटीशन में संजीव कुमार राज को प्रथम, आरती शर्मा को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार रानी कुमारी को मिला। क्विज कंपटीशन में सुरेंद्र कुमार महतो प्रथम, अभिषेक पंडा को द्वितीय, हलदर उरांव को तृतीय पुरस्कार मिला।

समारोह में ये गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रुप डाँस में विशेषज्ञ के रूप में अभिनेता, गायक निर्देशक मनीष बरवार का बहुत योगदान रहा।कार्यक्रम का अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ समर सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में प्रतिभा का निखार होता है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुबास साहु, डॉ गायत्री सिन्हा, डॉ मंजु सिंकु, डॉ लक्ष्मी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। समापन कार्यक्रम में डॉ समर सिंह, प्रो राजेश कुजूर, डॉ सावित्री बड़ाईक, डॉ राजश्री महतो, डॉ आर एन सिंह, डॉ मंजु सिंकु, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ रणजीत चौधरी, डॉ अनीता गुप्ता, डॉ रवि कुमार दास, डॉ बी के अखोरी, डॉ ऐनके पाण्डे, डॉ सीमा सुरीन, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ मुकेश ऊराव, डॉ राजश्री इंदवार, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ उषा कीड़ो, डॉ त्रिभुवन साही, डॉ सुबास साहु, डॉ रीना कुमारी, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ संजय सरंगी, डॉ कन्हैया लाल, डॉ एनके सिंह, डॉ संगीता कुमारी, डॉ नेहा टोप्पो, डॉ रुकैया, डॉ प्रांजल कुमारी, डॉ रागिनी, अभिषेक, क्माख्या, आलोक, जावेद, धनेश्वर, अनूप, अणु सहित कई शिक्षक गण व सैकड़ों विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।