एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में प्रो.राजेश कुजूर प्रो. डॉ. नंद किशोर सिन्हा को दी गई विदाई

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : राजधानी के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में शुक्रवार को स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रोफ़ेसर इंचार्ज सह नागपुरी विभाग के वरीय प्रध्यापक प्रो.राजेश कुजूर और राजनीति विज्ञान के प्रो. डॉ. नंद किशोर सिन्हा को उनकी सेवानिवृत पर गाजे बाजे के साथ महाविद्यालय से विदाई दी गई।

ज्ञात हो कि इन्होंने प्राध्यापक के रूप में रांची विश्वविद्यालय के सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में 13 जुलाई 1989 को ज्वाइन किया था तथा उस समय से अबतक वे नागपुरी विभाग के प्रमुख पद को सुशोभित कर विभाग को बहुत ऊंचाई में पहुंचाया। वर्तमान में नागपुरी विषय में नामांकन एक सौ प्रतिशत, इनके सानिध्य में यहां के तीन विद्यार्थी (बच्चियां) विगत 3 वर्षों से लगातार यूजीसी द्वारा निर्धारित व्याख्याता परीक्षा (नेट जेआरएफ़) पास किए। इनके कार्यकाल में कॉलेज में स्नातकोत्तर नागपुरी भी शुरू हुआ। सेवानिवृत्त हुए उनके सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें पूरे गाजे बाजे के साथ विदाई दी।

प्रो.राजेश कुजूर प्रोफ़ेसर इंचार्ज और नागपुरी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रहे। कुल 35 साल उन्होंने यहां पढ़ाया है और इस दौरान कॉलेज में कई बार प्रभारी प्राचार्या और प्रो.इंचार्ज रहे। नागपुरी विभाग के विभाग प्रमुख 1989 से रहे। विवि के सामाजिक सरोकारों की जिम्मेदारी के निर्वहन में कार्यरत लाइफ लॉन्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित व अन्य बच्चों के हितकर कार्य भी करते रहे हैं। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके कार्यकाल में किसी भी विद्यार्थी और प्रध्यापकों को भी कोई दिक्कत नहीं हुई। उनके निर्देशन में सैकड़ों सामाजिक गतिविधियां हुई हैं।

रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु ने कहा कि प्रो राजेश कुजूर अच्छे प्राध्यापक के अलावा अच्छे इंसान भी हैं। इनको जीवन के द्वितीय पाली के लिए हार्दिक साधुवाद। अध्यक्षीय भाषण में कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी.पी. वर्मा ने कहा की प्रो. कुजूर प्रतिभावान हैं। इनकी कई उपलब्धियां हैं। भविष्य में भी महाविद्यालय आकर बच्चों को मार्गदर्शन करते रहें यही आशा है। कई शिक्षक गणों सहित सहकर्मी रहे शिक्षकों ने भी अपने संस्मरण व संबोधन में भावुक हो रहे थे। साथ ही नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों ने भी गुरुजी के मार्गदर्शन व साथ व्यतीत अतीत की यादों को संस्मरण करते हुए भावुक हो रहे थे। अवकास प्राप्त होने वाले गुरुजनों में डॉ. नंदकिशोर सिन्हा व प्रोफ़ेसर इंचार्ज सह नागपुरी विभाग वरिष्ठ प्रोफ़ेसर राजेश कुजूर ने भी अपने संबोधन व उद्ग़ार व्यक्त करते हुए भावविभोर हुए और कहा कि असल मायने में एक शिक्षक की यही असली कमाई है। साथ ही एक सुंदर गीत भी गुनगुनाया। स्नेह मिलन सह विदाई समारोह में विषय प्रवेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. समर सिंह किया और समारोह का सफलता पूर्वक संचालन नागपुरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. सुबास साहु ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जूरन सिंह मानकी ने किया।

विदाई समारोह में डॉ. बि. पी. वर्मा, डॉ.सुदेश कुमार साहु, पूर्व प्राचार्या डॉ. बंदना राय, डॉ. समर सिंह, डॉ. श्रवण सिंह, डॉ. सकिल अहमद, डॉ. एजाज अहमद, डॉ. मोहित लाल, डॉ. आर एन सिंह, डॉ. श्री प्रकाश, डॉ. पी आर लाहा, प्रो. मनय मुंडा, डॉ. खालिक अहमद, डॉ. वृंदावन महतो, डॉ. रानी प्रगति, डॉ. सावित्री कुमारी, डॉ. रणजीत चौधरी, डॉ. रवि दास, डॉ. अनिल बीरेन्द्र कुल्लू, डॉ. सावित्री बड़ाईक, डॉ. राजश्री महतो, डॉ. सीमा सुरीन, डॉ. प्रेमा कुमारी, डॉ. एके अखोरी, डॉ. जुरन सिंह मानकी, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. संजय सारंगी, डॉ. सुबास साहु, प्रो. मुकेश उरांव, डॉ. रिंकू शाही, डॉ. राजश्री इंदौर, डॉ. सुमबुल आलम, डॉ. कन्हैया लाल, डॉ. तनुज खत्री, डॉ. सिबली अख़्तर, डॉ. कन्हैया लाल, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. उषा कीड़ो, डॉ. रुकैया परवीन, डॉ. नेम्हा टोप्पो, श्रवण कुमार, अजय कुमार, अनूप इत्यादि उपस्थित रहे। गीत संगीत का नेतृत्व व संयोजन डॉ. अनिल बीरेन्द्र कुल्लू ने किया। नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों ने नागपुरी के सुंदर सुंदर गीत प्रस्तुत किये।