एटम बम से आईजीआई एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को किया गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार 8 अप्रैल को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढऩे से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इससे पहले दिसंबर 2023 में एक फोन कॉल के जरिए आईजीआई एयपोर्ट और पहाडग़ंज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह फोन कॉल दिल्ली पुलिस को मिली थी. बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है और ये दुनिया के कई प्रमुख शहरों को राजधानी से जोड़ता है.