फ़ॉकलोर एंड फ़िल्टर कॉफ़ी ए झारखण्ड स्पेशल टॉक शो 18 को

360° Ek Sandesh Live

sunil

Ranchi : अदित्य विक्रम जायसवाल के द्वारा 18 मई को चाणक्य बीएनआर होटल रांची में संध्या 4 बजे से फ़ॉकलोर एंड फ़िल्टर कॉफ़ी ए झारखण्ड स्पेशल टॉक शो का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मशहूर फ़िल्मों के निर्माता, लेखक एवं नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स के चेयरपर्सन राहुल रवैल अवार्ड विनिंग फ़िल्ममेकर, अभिनेता एवं ब्रांडिंग स्पेशलिस्ट राहुल मित्रा जी, लेखक एवं भारत के प्रथम मिशेलिन स्टार शेफ सुवीर सरन एवं मशहूर भारतीय अभिनेत्री एवं वकील कुनिका सदानंद शिरकत करेंगी। उक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि आयोजित होने वाले टॉक शो के लिए राहुल मित्रा , राहुल रवैल का दिल्ली से रांची आगमन कल को दोपहर 2:45 में होने जा रहा है साथ ही कुनिका सदानंद जी एवं सुवीर सरन का मुंबई से रांची आगमन 17 को शाम 4:00 बजे होने जा रहा है। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य झारखण्ड को कला के क्षेत्र में कैसे उच्चाइयों तक पहुचायी जाए, साथ ही राज्य को आगे बढ़ाने हेतु राज्य में कैसे बॉलीवुड की अधिक से अधिक फिल्में शूट की जाए और यहाँ के कलाकारों को बॉलीवुड स्तर तक कैसे पहुचाया जाए इसपर चर्चा होगी, राज्य में रोज़गार को कैसे बढ़ावा मिले इसपर चर्चा की जाएगी, सुवीर सरन जी झारखण्ड फ़ूड को विश्व भर में कैसे उतारा जाए उसपर चर्चा करेंगे साथ ही विश्व भर में झारखण्ड की ट्राइबल फ़ूड को पहुचाने का कार्य किया जाएगा।

Spread the love