Eksandesh Desk
हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कमर कस ली है। सिविल सर्जन सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय परिसर में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान के तहत एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया से बचाव हेतु लोगों को दवा खिलाना और व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता फैलाना रहा।
सिविल सर्जन ने बताया कि यदि हम सब मिलकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें, तो फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।उन्होंने स्पष्ट किया कि फाइलेरिया की दवा पूरी तरह सुरक्षित है और इसके सेवन से इस बीमारी से प्रभावी बचाव संभव है। इस अभियान के तहत करीब सात लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जन-सहयोग और सामूहिक प्रयासों के जरिए यह लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।