गुमला :-जिला कांग्रेस कमिटीके अध्यक्ष चैतु उरॉव की अध्यक्षता में गुमला परिसदन भवन सभागार में अग्रणी मोर्चा सगठन की समीक्षा बैठक की गई जिसमें गुमला जिला के ओबीसी कांग्रेस ,एससी आदिवासी कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा एन एस यु आइ की अलग अलग से बैठकें हुई जिसमें गठित कमिटी का सत्यापन किया गया।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की , लोहरदगा लोकसभा प्रभारी सुखदेव भगत वह अन्य कांग्रेस तमाम पदाधिकारी उपस्थित हुए। मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि जिला कांग्रेस जनों को बुथ स्तर से लेकर जिला कमिटी का सतयापन एवं संगठन की समीक्षा की गयी है। एवं कांग्रेस पार्टी के विचार को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प आप सभी कार्यकर्ता लें। कांग्रेस पार्टी के विचारधारा पर लोगों का अटूट भरोसा है सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी समुचित मान सम्मान देती रही है ।गुमला जिला कांग्रेस पार्टी के समर्थको का गढ़ रहा है। वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यहां के आदिवासी मूलवासी पिछड़ा दलित बेरोजगार युवकों को अपने झूठ झांसे लेकर आज केंद्र में काबिज है नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में इस देश को नई दिशा देने के लिए हम सभी को संघर्ष करते हुए पार्टी को मजबूत करना है लोकसभा प्रभारी सुखदेव भगत ने कहा कि गुमला जिला के सम्मानित सभी कार्यकर्तागण बहुत ऊर्जावान एवं मेहनती हैं आप सभी लोगों के बीच में केंद् सरकार एवं नरेंद्र मोदी के विफलताओं को उजागर करें। साथ ही यूपीए गठबंधन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा इस देश को दिए गए कई कानूनी अधिकारों के बारे में लोगों को बताएं । वर्तमान में झारखंड में गठबंधन सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को एवं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी के साथ करने की आवश्यकता है । कांग्रेस पार्टी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती ऐसे में आप सब मजबूती के साथ पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्य को लोगों को बताने का काम करें।।इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी सिमा सिता एक्का,एलडीएम पवन गौतम,समन्वय समिति के सदस्य आलोक साहु , आशिक अंसारी,दिपनरायण उरॉव,अखिल रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद,एस सी अध्यक्ष भुवनेश्वर राम ,एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोहरा उरॉव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद साहब, ओबीसी अध्यक्ष बिंदेश्वर साहू, खालिद शाह, फिरोज आलम ,तरुण गोप ,राजीव रंजन महतो, हंदु भगत, एवं सभी कार्यकारी सदस्य गण उपस्थित