फाइनेंसर कर्मियों ने वाहन मालिक के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

Crime States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह। फाइनेंस कर्मियों की आतंक से वाहन मालिक परेशान हैं बुधवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस कंपनी लिमिटेड के गुर्गों ने वाहन मालिक के पुत्र को ही बेरहमी से पिटाई कर दी घायल युवक का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है घटना के संबंध में नगर थान  क्षेत्र के कोलडीहा निवासी पीड़ित युवक शिवदत्त यादव ने कहा कि एचबीडी फाइनेंशियल कंपनी से उन्होंने  एक पिकअप गाड़ी खरीदी थी समय-समय पर वाहन की किस्त भी जमा कर देते हैं अपने गाड़ी को हुए सब्जी मंडी धनबाद से चलते हैं प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को जा रहे थे इसी दौरान बरवाड़ा के किसान चौक समीप कुछ लोगों ने रोकने को कहा जब मैंने रोका तो किस्त जमा नहीं होने की बात कही इस पर एचडीबी के प्रबंधक इंद्रजीत सिंह से फोन पर बात करा दिया इसके बावजूद भी वे लोग गाड़ी नहीं छोड़े और जबरन गाड़ी का चाबी छिनने लगे जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रट से माथे एवं हाथ पर हमला कर दिया जिससे सिर फट गया एवं हाथ टूट गया है इस दौरान आरोपियों ने हरीश यादव के पॉकेट में रखें₹50000 भी निकाल लिए मामले को लेकर शिवदत्त यादव ने बरवाड़ा थाना में आवेदन दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इधर एचडीबी के प्रबंधक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कंपनी के द्वारा ग्राहकों को वाहन दिया जाता है और शांतिप्रिय ढंग से किस्त की वसूली की जाती है इस तरह की घटना का अंजाम असामाजिक तत्वों की देन है इस घटना से कंपनी का कोई लेनदेन नहीं है जबकि घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है पीड़ित वाहन मालिक ने न्याय की गुहार लगाई है