तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने डेब्यू मैच में किया था सहवाग को आउट, जानिए पूरी कहानी

Ek Sandesh Live Sports

मैं सहवाग को आउट कर दूंगा, और मैंने आउट भी कर दिया. ये शब्द बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के हैं. जिसने बंगाल के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ अपने रणजी डेब्यू मैच में ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम से मजाक-मजाक में कहा था कि मैं सहवाग को आउट कर दूंगा और उसने आउट भी कर दिया.  बिहार का लाल तब, पहली बार सुर्खियों में आया था. और फिर अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत, बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव का रहने वाला लड़का आईपीएल में पहुंच गया. आईपीएल की बदौलत, वो आज करोड़पति क्रिकेटर बन गया है.

दिल्ली ने 5 करोड़ 50 लाख में खरीदा 

दरअसल, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल 5 करोड़ 50 लाख की कीमत में अपने पाले में किया है. और इसी के साथ मुकेश कुमार के सितारे बुलंद हो गए हैं. मुकेश का आईपीएल में ये पहला सीजन है. अभी तक मुकेश ने छह मैच खेले हैं जिसमें पांच उसे विकेट मिले है.

नेट बॉलर रहा था मुकेश 

लेकिन मुकेश की कहानी इतनी सरल नहीं है. आईपीएल में जगह पाने के लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी है. वहीं, मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वह बतौर नेट बॉलर शामिल हुआ. मुकेश के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में तब उतने पैसे नहीं थे जिस वजह से दिल्ली उन्हें खरीद नहीं पाई थी.

मुकेश का एक्सीडेंट भी हो गया

मुकेश कुमार ने शुरुआती क्रिकेट टेनिस बॉल से खेलना शुरू किया. इस दौरान उनका एक्सीडेंट भी हो गया. जिसके बाद उनके परिवारवालों को लगने लगा कि वो क्रिकेट नहीं खेल पाएगा. और मुकेश को वापस कोलकाता बुला लिया गया. फिर कुछ महीनों बाद मुकेश ने कोलकाता में ही क्लब स्तर पर मैच खेलना शुरू किया. और फिर आया साल 2014 जिसने मुकेश की पूरी जिंदगी बदल दी.

साल 2014 के बाद बदली किस्मत 

क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल के सचिव और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2014 के करीब विजन 2020 प्रोगाम की शुरुआत की. इसी प्रोगाम के तहत मुकेश कुमार का चयन हुआ. जिसके बाद मुकेश ने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. खैर, मुकेश को अभी और मुकाम हासिल करने हैं.

Spread the love