KAMESH THAKUR
रांची: सुखदेवनगर थाना पुलिस ने एक युवती के फेक एकाउण्ट बनाने एवं फोटो को एडिट कर वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक का नाम अजय कुमार हैं वह अयोध्यापुरी रोड न०- 9 सदर थाना का रहने वाला हैं। पीडिता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्धारा फेक फेसबुक एकाउण्ड बनाकर फोटो वायरल करने एवं पॉच लाख रूपये की रंगदारी मांगा जा रहा था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीटी एसपी रांची के द्धारा पुलिस उपाधीक्षक साईबर के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाइ करते हुए फेक फेसबुक एकाउण्ट कर उसमें प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर के आधार पर अभियुक्त अजय कुमार पिता परमहंस सिंह पता कोकर अयोध्यापुरी रोड न०- 9 थाना सदर राँची को मोबाईल को जप्त करते गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त अजय कुमार के द्वारा इससे पूर्व भी कई पीड़िताओं के साथ ब्लैक मेल किया गया है जिस कारण कई पीड़िता का शादी भी टूट गया है परन्तु अभियुक्त अजय कुमार के विरुद्ध बदनामी के भय से किसी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराया जा रहा था जिससे इसका मनोबल बढ़ता गया और ये पुलिस के नजर से बच्चता आ रहा था।