फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुंबई : मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, सैफ अली खान ने हमले के बाद निजी सुरक्षा भी तैनात की है। सैफ के आवास पर जाली लगाने, सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम भी शुरू किया गया है। दरअसल, सैफ अली खान के घर में घुसकर 16 जनवरी की रात को एक शख्स ने हमला कर दिया था। इसके बाद सैफ अली खान का परिवार अभी तक सदमे में है। इस मामले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया है।

इस हमले के बाद पुलिस ने सैफ अली खान व उनके परिवार को मामले की छानबीन तक फिलहाल सुरक्षा देने का निर्णय किया है। हालांकि, इस बारे में पुलिस की ओर से अधिकृत जानकारी भी नहीं दी गई है। हमले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि सैफ अली खान के आवास पर सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं था। उनके बांद्रा स्थित आवास की बिल्डिंग पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी घटना के समय सो रहे थे। इसलिए बांग्लादेशी शख्स को उनके आवास तक पहुंचने में आसानी हुई थी।

Spread the love