बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में दरार आ चुकी है. इसी पारिवारिक विवाद पर बॉम्बे हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी जैनब सिद्दीकी और भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को अपना पक्ष रखने के लिए 3 अप्रैल को हाजिर होने को कहा है. ताकि बच्चों की खातिर उनके मुद्दे को एक और तरीके से सुलझाने की संभावना तलाशी जा सके.
कब रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
27 जुलाई 2020 को बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मुंबई के वर्सोवा थाने में पति सहित देवर और सास के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आलिया सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि जब वो बुढ़ाना थान स्थित अपनी ससुराल आई थी तो उसके देवर मीनाजुद्दीन ने उसके बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोप ये भी था कि अलिआ ने जब अपनी पति यानी नवाज को इस बारे में बताया तो उन्होंने शिकायत करने से मना कर दिया था. इस मामले में हाई कोर्ट ने एक्टर नवाजउद्दीन को गिरफ़्तारी पर स्टे जारी किया था.
नवाज ने सैटलमेंट के लिए किया था कॉन्टेक्ट
इन सबके बीच हाल ही में आलिया सिद्दीकी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि नवाज ने उनसे समझौते के लिए संपर्क किया था. दोनों का जल्द तालाक होगा. वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ेंगी. आलिया ने कहा कि नवाज ने भी बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दी है लेकिन मेरे बच्चे मेरे साथ रहना चाहते हैं इसलिए मैं उनकी कस्टडी के लिए लडूंगी.