बिहार : पांच साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार, लाखों के कैश, सोने-जवारत और फोन किए गए बरामद

States

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधियों के पास से लाखों कैश समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

ये सामान हुए बरामद

बता दें कि झारखंड और बिहार में काफी संख्या में साइबर अपराधी लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती है. उसी कड़ी में आज बिहार आर्थिक इकाई को यह सफलता मिली है. पकड़े गए अपराधियों के पास से नोट गिनने की मशीन, 14 लाख रुपए नगद, 18 लाख रुपए का सोना और 70 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी अपराधी जामताड़ा और देवघर के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर लोगों को ठगा करते थे.

जामताड़ा पर बन चुकी है फिल्म

OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर झारखंड स्थित जामताड़ा पर फिल्म भी बन चुकी है. बता दें कि वेब सीरीज़ सच्ची कहानी और घटना से प्रेरित है. मतलब कि यह सच्ची घटना पर आधारित एक फिक्शनल वेब सीरीज़ है. कहानी पर काफी मेहनत से काम किया गया है. यह फिल्म झारखंड के जामताड़ा में रही साइबर ठगी को दिखाने का प्रैयास करती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे छोटे-छोटे लड़के लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इस सीरीज की कहानी में लोकल विधायक को  भी दिखाया गया है, जिनकी छत्रछाया में ये साइबर क्राइम फल-फूल रहा है. वहीं, इसमें पुलिस को काफी लाचार दिखाया गया है.