कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की. 10 मई को हुए मतदान के बाद, सारे एग्जिट पोल्स ने भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई थी. और नतीजे भी बिल्कुल वैसे ही आए.
कर्नाटक में शानदार जीत पर कांग्रेस के बड़े नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में इसे कर्नाटक की जनता की जीत बताई. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा राज्य में मोहब्बत की जीत और नफरत की हार हुई है.
राहुल ने कहा हमने प्यार से ये चुनाव लड़ा, गरीबों के मुद्दे पर लड़ा और कर्नाटक की जनता ने दिखाया कि मोहब्बत देश को कितनी अच्छी लगती है. कांग्रेस की इस जीत के साथ राज्य में मोहब्बत की दुकान खुली है और नफरत की दुकान बंद हुई है.
इस दौरान राहुल गांधी ने एक बात कही जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. राहुल गांधी ने कहा हमारी सरकार पहले दिन, पहली कैबिनेट में राज्य की जनता से किए गए पांच वादों को पूरा करेगी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस के किए गए वो पांच बड़े वादें क्या है. जानकारों की मानें तो कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के पीछे उन पांच वादों ने बड़ा रोल निभाया है. इन वादों का जिक्र राहुल गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से किए थे. कांग्रेस ने उन पांच वादों को घोषणा पत्र में भी प्रमुखता से जगह दी थी. चलिए अब आपको बताते हैं उन पांच बड़े वादों के बारे में..
पहला वादा : राज्य में सरकार बनते ही गृह ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दिया जाएगा.
दूसरा वादा : गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार चलाने वाली महिला को 2000 रुपए प्रति माह सरकार की ओर से दी जाएगी.
तीसरा वादा : राज्य में सरकार बनने पर सभी महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस शुरू की जाएगी.
चौथा वादा : कर्नाटक के ग्रेजुएट युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपये प्रति माह सरकार की ओर से दी जाएगी.
पांचवां वादा : राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अन्न भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को हर महीने 10 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाएगा.
इन तमाम वादों ने कांग्रेस को कर्नाटक में सरकार बनाने में काफी मदद दिलाई. यही वजह है कि जीत की खबर आते ही राहुल गांधी ने प्रेस से बात करते हुए कर्नाटक की जनता को ये भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस आपसे किए हर वादें पर काम करेगी. खैर, इन वादों पर सरकार की मुहर कब लगाती है वो देखने वाली बात होगी.