काफी विवादों के बाद आज 13 मई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार पहुंच चुके हैं. धीरेंद्र शास्त्री सुबह 8 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद थे. मनोज तिवारी ने खुद गाड़ी चलाकर धीरेंद्र शास्त्री को होटल तक पहुंचाया. जिला प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किए है और अलर्ट भी जारी कर दिया है.
बीते एक साल से पूरे भारत में बागेश्वर धाम के पंडित और कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री छाए हुए हैं. भारत में धीरेंद्र शास्त्री के फॉलोवर हर उम्र के लोग हैं, यहां तक की हिंदू धर्म के अलावा दूसरे धर्म में भी उनके अनुयायी हैं. बिहार में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री का हनुमान कथा वाचन का कार्यक्रम होने वाला है. कथा वाचन के लिए धीरेंद्र शास्त्री 3:00 बजे होटल से निकलकर सीधे नौबतपुर स्थित तरेत पाली जाएंगे, जहां वे अपना दरबार लगाएंगे. यहां पर देर शाम तक उनका कथा वाचन होगा. रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस कथा में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
अब कथा स्थल की बात करें तो दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार यह मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें हनुमत कथा प्रवचन के लिए तीन लाख वर्ग फीट में पंडाल बनाया गया है. पंडाल में श्रद्धालुओं के गाड़ियों के लिए 15 लाख वर्ग फीट में पार्किंग की जगह दी गई है. श्रद्धालुओं के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था भी की गई है. पंडाल में प्रसाद वितरण के लिए 40 से अधिक काउंटर बनाए गए हैं.
पिछले कुछ समय से धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर विवाद खड़े हो रहे थे. यह मामला धार्मिक से राजनीतिक मुद्दा में बदलता नजर आया.
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर कहा था- अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा।
तेज प्रताप पर पलटवार करते हुए भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा था कि- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आने से कोई नहीं रोक सकता
धीरेंद्र शास्त्री की पटना यात्रा से पहले एक वकील ने सोमवार को मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था । मुजफ्फरपुर कोर्ट के वकील सूरज कुमार ने दावा किया कि शास्त्री ने समाज में अंधविश्वास फैलाने के अलावा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है..
मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी बयान सामने आया था उन्होंने महागठबंधन सरकार को चुनौती देते हुए कहा था दम है तो बिहार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गिरफ्तार कर के दिखाएं.