फ्लैग मार्च निकाला गया

360° Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

राजगंज : लोकसभा चुनाव के चार जून को मतगणना परिणाम घोषणा के बाद शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोमवार को राजगंज थानेदार तपन पाणिग्राही के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च राजगंज थाना से प्रारम्भ हुआ जो राजगंज बाजार, थाना कुल्ही, लालबाजार, हटिया आदि क्षेत्रो का भ्रमण करते हुवे आमजनों से चुनाव परिणाम के बाद शांति व्यवस्था बनाएं रखने का अपील किया गया। थानेदार ने कहा कि शांति व्यवस्था में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्व को किसी कीमत पर बख्सा नही जाएगा। मौके पर दारोगा सीताराम प्रसाद, अजय कुमार,रंजीत कुमार,ब्यास चौधरी आदि मौजूद थे।