फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नर्सेज डे का आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa ansari

राँची : ओरमांझी प्रखड के ग्राम ईरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को नर्सेज डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति सह संस्थान की सचिव ज़ीनत कौशर समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि सह संस्थान की सचिव जिन्नत कौशल ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन आज की दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है,यहाँ हर मोड़ पर कुछ नई-नई बाधाएं आती रहती है। परंतु उन बाधावों को पार करते हुए आप सभी को निरंतर आगे बढ़ते य्हना है। मैं आप सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान करती हूँ की आनने इस प्रोफेशन को चुना है। और उन माता-पिता को भी नमन करती हूँ,जो अपने बच्चो को इस प्रोफेशन को चुनने के लिए प्रेरित किए। निदेशक डॉ शाहीन कौशर ने कहा आप सभी अपने ऊपर गर्व करें की आपने ऐसे प्रोफेशन को चुना है जहाँ आपको सिर्फ लोगों के आंसू पोछने का मौका मिलता है। आज आपलोग सिर्फ द्वीप नहीं जला रहे हैं,बल्कि लोगों के लिए एक आशा की किरण जला रहे हैं। साथ ही साथ आप सभी छात्रों से अनुरोध है कि आप मेहनत करते हुए अपनी ज्ञान को बढ़ाएं। और कॉलेज का तथा अपने माता पिता का भी नाम को ऊँचा करें। साथ ही एक अच्छा नर्स बनकर इस कॉलेज से निकलें,बस उपर वाले से मैं यही कामना करती हूं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर डॉ. नाज़नीन कौशर,प्राचार्या विनिसा टी बाँसरीर, डॉ सुधीर कुमार,ज्योति,बिनीता खालको,बिन्हा बारबरा,शोएब अख्तर, प्रतिभा,माधुरी,वर्षा कुमारी,शुभम कुमार,नम्रता शीतल,मधु,कलाम अंसारी,सादिक अंसारी,शाहनवाज अंसारी सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the love