ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Twitter Co-founder Jack Dorsey ) का एक वीडियो इंटरव्यू बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. उस वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी को भारत सरकार की र से किसान आंदोलन के दौरान सरकार की ओर से कई अकाउटंस को ब्लॉक करने के रिक्वेस्ट आए थे. जिसमें से ज्यादातर वैसे अकाउंट थे जो सरकार के खिलाफ लिखते थे या आंदोलन में सरकार का विरोध करते थे. बता दें कि जैक डॉसी ने ये बातें यूट्यूब चैनल Breaking Points के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही है.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
डॉर्सी के इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि डॉर्सी के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि लोकतंत्र की जननी में लोकतंत्र की हत्या कैसे हो रही है. उन्होंने कहा जो किसान सर्दी, गर्मी और बारिश में आंदोलन कर रहे थे, उन्हें खालिस्तानी, पाकिस्तानी और आतंकवादी कहा जा रहा था. और सरकार ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म से कह रह थी कि किसानों के आंदोलन को दिखाया तो ये प्लेटफार्म को भारत में बंद कर देंगे और भारत के कर्मचारियों के यहां छापेमारी की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
डॉर्सी के दावे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि डॉर्सी के सारे दावे गलत हैं. दरअसल, डॉर्सी के कार्यकाल के दौरान Twitter और उनकी टीम के द्वारा लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा था. मंत्री के अनुसार ट्विटर के द्वारा साल 2020 से लेकर 2022 तक कई बार नियम तोड़े थे. इसलिए उनपर ये बात कही गई थी.