सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से हुई मौत

States

Patna: बिहार के भोजपुर जिले में आज दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक दूसरे को बचाने के चक्कर में इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है. सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य हैं. चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के देख-रेख में किया गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के पास की है.

शव को नदी से बाहर निकाला गया

जानकारी के मुताबिक चारों बच्चे एक ही परिवार के थे. सब सोन नदी में नहाने गए थे. उसी दौरान एक दूसरे को बचाने के क्रम में चारों की मौत हो गई है. ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बच्चों के शव को बाहर निकाला है. फिलहाल घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि बालू माफियाओं के द्वारा की गई अवैध खनन के बाद सोन नदी में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं, जिसमे आए दिन लोग डूब कर मर रहे हैं. इस घटना में परिजनों ने बालू माफियाओं को जिम्मेवार ठहराया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *