फसाने के नियत से मोटरसाईकिल की डिक्की में रखा था हथियार, दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: ओरमांझी थाने की पुलिस को गुरूवार की रात गुप्त सूचना मिली कि मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को हथियार लेकर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी।
शुक्रवार को एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति एसपी साईन मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन न०जेएच0एफसी-1079 से हथियार लेकर जा रहा है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुये ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा ओरमांझी पार्क से डहु जाने वाले रास्ते में सशस्त्र बल के साथ चेकिंग अभियान लगाया गया। चेकिंग के दौरान हीं एक मोटरसाईकिल आते हुए दिखाई दिया। मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे मौके पर ही पुलिस ने दौड़ाकर पकड लिया गया। पकडें गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के डिक्की से लोहे का एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक मोबाईल फोन और सोलह सौ रूपये बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नेवरी विकास में 15 डीसमील जमीन था जिसे ब्रिकी कराना चाहता था।जमीन के विक्री करने के लिए आशिष पाण्डेय बोला था परन्तु वह जमीन खरीदने वाले लोगो से ज्यादा पैसा में सौदा किया था जबकि इन्हे एंव परिचित को कम पैसा देना चाहता था तथा इनके जमीन करोबार में प्राप्त मुनाफे के पैसे में से दस लाख रूपया मुझे न देकर अकेले हड़पना चाहता था। आगे उन्हे बताया कि आशिष कुमार पाण्डेय ने फसाने के नियत से मोटरसाईकिल के डिक्की में अवैध हथियार को रख दिया गया था।
पूछताछ में यह बात प्रकाश में आया कि कि राहुल कुमार तिवारी एवं आशिस कुमार पाण्डेय एवं एक अन्य सहयोगी के द्वारा सात हजार रुपया में हथियार खरीदा गया था। पुलिस ने आशिष कुमार पाण्डेय एवं राहुल तिवारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को अपराधिक इतिहास रहा है।

छापामारी दल के सदस्य मे:

ं पु०नि० सह थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ओरमांझी थाना, पुअनि विनय कुमार, पुअनि जयप्रकाश कुमार,पुअनि सतीश कुमार, सअनि संतोष कुमार सिंह सहित ओरमांझी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।