फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन खूंटी का शानदार प्रदर्शन

Sports

Eksandeshlive Desk

खूंटी : झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की मेजबानी में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को खूंटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका वर्ग में पहला मैच खूंटी बनाम लोहरदगा के बीचा खेला गया, जिसमें खूंटी 4-0 से विजयी रही। दूसरा मैच खूंटी बनाम सिमडेगा कें बीच खेला गया जिसमें खूंटी 4-0 से विजय रही।

अंडर 17 बालक वर्ग में खूंटी का पहला मैच लोहरदगा से खेला गया जिसमें खूंटी 6-0 से विजयी रही। दूसरे मैच को खूंटी बनाम सिमडेगा में खेला गया। इस रोमांचक मैच में सिमडेगा 2-1 से विजय रही। अंडर 15 बालक वर्ग में खूंटी का मुकाबला लोहरदगा से हुआ जिसमें लोहरदगा की टीम 3- 0 से विजयी हुई। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक गुमला और उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीर सेन, ए सोरेंग सोरेन, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनीता देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खेल कोषांग के चंद्रदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।