गृह रक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 20 जुलाई से होगी शुरुआत

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : जिले में गृह रक्षक नव नामांकन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सह अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति चंदन कुमार के निर्देश पर शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जिला स्कूल मैदान, चाईबासा (रेलवे स्टेशन के निकट) में हर दिन सुबह 6 बजे से होगा। इस परीक्षा के लिए प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गई है।

20 जुलाई को तांतनगर, 21 जुलाई को खुंटपानी, 22 जुलाई को नोआमुंडी एवं झींकपानी, 23 जुलाई को कुमारडुंगी एवं मंझारी, 24 जुलाई को गोईलकेरा एवं गुदड़ी, 25 व 26 जुलाई को चक्रधरपुर, 27 जुलाई को बंदगांव, 28 जुलाई को आनंदपुर एवं हाटगम्हरिया, 29 जुलाई को जगन्नाथपुर एवं मंझगांव, 30 जुलाई को सोनुआ, 31 जुलाई और एकअगस्त को मनोहरपुर एवं सदर ग्रामीण चाईबासा तथा दो अगस्त को टोंटो एवं शहरी (तकनीकी व गैर-तकनीकी) के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। जिला प्रशासन ने सभी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि पर समय से पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने की अपील की है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड, पात्रता सूची व अन्य दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट चाईबासा डॉट एनआईसी पर देख सकते हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।