गाड़ीलौंग देवी मंडप में मनाया गया दिवाली

Religious

Eksandeshlive Desk

टंडवा (चतरा): एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के उद्घोष से पूरा प्रखंड भक्ति भाव में डूबे रहे।इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौंग के देवी मंडप में सुबह से शाम तक महिलाओं द्वारा कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा।इधर मंडप को पूरी तरह विद्युतीकरण कर लाइट चमचमाहट एवं डीजे की धुन से सभी सनातनी जय श्री राम नाम लेते रहे।प्रखंड के लगभग सभी मंदिरों में विशेष पूजा पाठ की तैयारी आम ग्रामीण लोगो द्वारा किया गया।इस मौके पर मंदिर आने जाने वाले रास्ता को एक दिन पूर्व लोगों ने सफाई किया ताकि भक्तो को आने जाने में कोई समस्या उत्पन ना हो।भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का उत्सव मनाया जाने को लेकर सभी मंदिरों में विशेष रूप साज सज्जा की व्यवस्था की गई थी।इधर प्रखंड मुख्यालय से लेकर सभी गावो में भगवा पताखे लगाए गए थे।प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी मंदिरों में भंडारा का भी आयोजन किया गया था जिसका राम भक्तों ने खूब लुफ्त उठाएं। मौके पर राजू चौरसिया, सोनू कुमार, शिवपूजन चौरसिया समेत सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Spread the love