जेल जाने वाले राम भक्तों को हिंदू जागरण मंच ने किया सम्मानित

Religious

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
अयोध्यापुरी में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रतापपुर प्रखंड के हनुमान मंदिर परिसर में रामभक्तों को महावीर पूजा कमेटी तथा हिंदू जागरण मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्हें फूलों की माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बताते चलें कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मस्थली अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर किया जा रहे संघर्षों में प्रतापपुर प्रखंड के तत्कालीन युवा रामभक्तों ने हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाई तथा जेल भी गए।लालकृष्ण आडवाणी के द्वारा अयोध्या के लिए निकाले गए राम रथ को बिहार के समस्तीपुर में रोके जाने से आक्रोशित और आहत युवा राम भक्तों ने आज से लगभग 34 वर्ष पूर्व 31अक्टूबर 1990 को प्रतापपुर थाने में गिरफ्तारी दी थी साथ हीं 11 दिनों तक चतरा जेल में बंद रहे थे।
जिन राम भक्तों को सम्मानित किया गया उनमें सतीश कुमार पांडेय, दीपेंद्र राय, मृत्युंजय शर्मा, मनोज सिन्हा, अशोक गुप्ता, कल्याणपुर के बैकुंठ मिश्रा, ललन सिंह, रजनीकांत सिन्हा उर्फ राजू लाल के नाम शामिल हैं। सम्मान पाकर राम भक्तों ने कहा की आज हम सभी अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस लिए नही की हमे सम्मानित किया गया है बल्कि इसलिए कि हमारा यह तुच्छ जीवन का कुछ अंश भगवान राम के लिए काम आया। 34 साल बाद हीं सही भगवान पुरुषोत्तम राम अयोध्या श्री मंदिर में विराजमान हुए हैं और हमारे लिए इससे बड़ी सौभाग्य की बात क्या हो सकती है।