Kamesh Thakur
रांची: अनगड़ा थाने की पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से किये गये अफीम की खेती को टैÑक्टर चलाकर नष्ट किया गया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में सताकी गांव में अभियान चलाकर अवैध रूप से पांच एकड़ में किये गये अफीम की खेती को टैÑक्टर चलाकर एवं पुलिस बल के द्वारा नष्ट किया गया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया किअफीम की खेती करने के आरोपी गणेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। वह अनगड़ा थाना क्षेत्र के सताकी गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त को एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुये न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।