गाले टेस्ट : उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास…श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने

Sports

Eksandeshlive Desk

गाले : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (232) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। ख्वाजा ने प्रभात जयसूर्या की गेंद पर एक रन लेकर इस उपलब्धि को हासिल किया। वे एशिया में दोहरा शतक लगाने वाले छठे और श्रीलंका में यह कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले, ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ (141) के साथ तीसरे विकेट के लिए 266 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने पहले दिन अपना 16वां टेस्ट शतक पूरा किया और दूसरे दिन 147 रन से आगे खेलते हुए दोहरा शतक बनाया।

ख्वाजा से पहले मैथ्यू हेडन (201 बनाम भारत, चेन्नई, 2001), डीन जोन्स (210 बनाम भारत, मद्रास, 1986), ग्रेग चैपल (235 बनाम पाकिस्तान, फ़ैसलाबाद, 1980), मार्क टेलर (334 बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998) और जेसन गिलेस्पी (201 बनाम बांग्लादेश, 2006)** यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। पहले टेस्ट में समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 592 रन बना लिए थे। एलेक्स कैरी (21) और ब्यू वेबस्टर (9) क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिश (102) ने भी शतक लगाया, जबकि ट्रेविस हेड (57) ने अर्धशतक जमाया। श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए यह एक कठिन दिन रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।