गांधी व शास्त्री की जयंती हमें सत्य अहिंसा और सादगी के मूल्य सिखाती है : डॉ. प्रभा रानी

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के केन्दुआ टोली स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में बुधवर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों के विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई और विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग,स्लोगन लेखन, चित्रकला,कविता वाचन,भाषण,नाटक व वृक्षरोपण एवं स्वच्छता अभियान शामिल थे। छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान थीम पर सुंदर नृत्य प्रस्तूत किए और प्रभावशाली भाषण का वाचन किया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक खूूबसूरत गीत व कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के नन्हें बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। जहां स्कूल प्रबंधन की ओर से विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोतसाहित और सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्राचार्या डॉ. प्रभा रानी,उपप्राचार्या नीतू कपुर सहित अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलीत कर किया। इस विशेष अवसर पर प्राचार्या डॉ. प्रभा रानी ने बच्चों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हमें सत्य,अहिंसा और सादगी के मूल्य सिखाती है। इस मौके पर निधि सिंह,रवि मेहता,अंजु कुमारी,ज्योति कुमारी,प्रीति,ललिता,अनिता,किरण,ममता, अमृता,अवनिश कुमार समेत स्कूल के सभी छात्र छात्रएं उपस्थित थे।