Nutan
लोहरदगा: शनिवार को एमबी डीएवी विद्यालय, लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में गणित दिवस के अवसर पर गणित शिक्षक परमित कुमार व शिक्षिका आरती कुमारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह हमें गणित के महत्व को समझने और गणित के अध्ययन को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता है। गणित एक महत्वपूर्ण विषय है। यह हमारे जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी है। गणित के अध्ययन से हमारी तार्किक सोच, समस्या समाधान की क्षमता और रचनात्मकता विकसित होती है।महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जिनका जन्म 22 दिसंबर को हुआ था उनकी जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। महान ज्योतिष आचार्य व गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के महान योगदान को याद रखते हुए गणित के प्रति विद्यार्थियों का रुझान जागृत करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर को माल्यार्पण तथा पुष्पार्जन कर किया गया। जिसमें मंच संचालन का कार्य गणित शिक्षक परमित कुमार ने किया। छात्रा अनुष्का प्रकाश, सृष्टि कुमारी व अनम फिरदौस ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया तथा अंकिता व समूह ने नृत्य, सिद्धांत व समूह द्वारा नाटक तथा वैष्णवी व समूह द्वारा गणितीय आकार पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिक्षक ए के राय द्वारा प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया गया। शिक्षक परमित कुमार ने गणित पर आधारित मधुर संगीत प्रस्तुत किया।धर्म शिक्षक जे मेहेर द्वारा हवन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।
जूनियर डीएवी के नन्हे बच्चों ने सीसीए प्रभारी शिक्षक अश्विन कुमार पात्रों के निर्देशन में गणितीय आकार व मॉडल बनाकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें कक्षा एलकेजी में दिव्यांश उरांव, अहान उरांव, समर्थ केसरी, साक्षी भगत, अंजना कच्छप, यज्ञमय वर्मा व अयांश उरांव कक्षा यूकेजी में सिद्धार्थ उरांव, अलिका अंबर, एसके सुहान, प्रतिष्ठा गोराए, दरशिल भगत, नेमत जहां, गुलाम, नूर, याज़दानी, खुशी कुमारी, काव्या मुखियार, निधी कुमारी व रक्षित झा कक्षा प्रथम में नीति भगत, दिव्यांश मेहता, खुश पोद्दार, अनोखी उराँव, अनशिका उराँव, आकांक्षा कच्छप, आरोही वर्मा, अंशु भगत तथा कक्षा द्वितीय में प्रिंस कुमार, आर्यस अवि, हेमांगी नाग, अनन्या सोनी, अर्चिता कुमारी, शिवम वर्मा, अनन्या कुमारी, अराधिका वर्मा, जिविषा बोचिवाल, अभिराज स्पर्श, प्रनीत भगत, रीत कुमार, वैदिप उराँव, आर्यन उराँव, शिवांश मेहता ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में अश्विन पात्रों, देवकी कुमारी, संगीता मित्तल, रजनी प्रसाद, श्वेता कुमारी व सोमिता दास निर्णायक बने।