गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

Ek Sandesh Live States

SUNIL VERMA

रांची: प्रमण्डलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समारोह उत्कृष्ट व गारिमामय रूप से आयोजित किया जाए। सभी अधिकारी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह पर मिली सारी जिम्मेदारीयों को ससमय पूरी करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाए।
बैठक में बताया गया कि राजकीय समारोह गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में कुल 11 विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। झांकियो में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं एवं झारखंड की संस्कृति के संबंध में भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। झांकियों का उद्देश्य सरकार के विभिन्न योजनाओं तथा झारखंड की कला संस्कृति से लोगों को जोड़ना है। बैठक में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करना, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल, बैरिकेडिंग एवं बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता इत्यादि की व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन, समारोह स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात और पार्किंग की व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शहर के मुख्य चौराहों, सरकारी कार्यालयों इत्यादि स्थानों पर लाइट व साज-सज्जा एवं महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। पुलिस परेड, झांकी प्रदर्शन, बैंड प्रदर्शन की पूर्व में ही बेहतर अभ्यास करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक यातायात रांची, नगर पुलिस अधीक्षक, प्रशासक नगर निगम के प्रतिनिधि, आयुक्त के सचिव, उप निदेशक, सुचना एवं जनसंपर्क, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, एनडीसी, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता, गोंदा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love