पटना से रांची और रांची से पटना तक चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का आज(12 जून) ट्रायल का पहला दिन था. पहले दिन पटना से रांची के लिए निकली वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए स्टेशनों में लोगों की काफी भीड़ थी. वहीं, वंदे भारत ट्रेन अपने तय समय से 10 मिनट पहले ही रांची पहुंच गई. वहीं, रांची से वापस पटना जाने के क्रम में कोडरमा के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई.
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के कुरागढ़ा के पास अचानक पटरी के समीप गाय आ गयी. जिसके बाद ड्राइवर ने सूझबूझ से ट्रेन की गति धीमी की और हादसा होने से ट्रेन बच गई. वहीं, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिपराडीह स्टेशन के पास मवेशी के कटने की सूचना है.