गणतंत्र दिवस को लेकर रांची में कड़े सुरक्षा इंतजाम, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात

360°

26 जनवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव, बड़े वाहनों की एंट्री बंद

Eksandeshlive Desk

रांची : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर के संवेदनशील और चिह्नित इलाकों में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लॉज, हॉस्टल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने सभी पीसीआर और पेट्रोलिंग वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की पांच टीमें रिजर्व रखी गई हैं, जिनमें करीब 200 जवान शामिल हैं। इसके अलावा टीयर गैस पार्टी की चार टीमें भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेंगी। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां 40 से अधिक स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं, जिन पर जवानों की तैनाती की गई है। किसी भी वाहन को ड्रॉप गेट के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। एसएसपी ने बताया कि मोरहाबादी क्षेत्र में कुल 700 जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही चार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी, छह पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और 17 पुलिस निरीक्षक सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी की यातायात व्यवस्था में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि कांके की ओर से रांची आने वाले बड़े वाहन बोड़या तक, चाईबासा से खूंटी होकर आने वाले वाहन बिरसा चौक तक, गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ और आईटीआई तक ही जा सकेंगे। वहीं, जमशेदपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन दुर्गा सोरेन चौक और सदाबहार चौक तक सीमित रहेंगे। इसी तरह पतरातु से रांची आने वाले बड़े वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तक, तिलता चौक रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले वाहन पंडरा बाजार तक ही जा सकेंगे। मोरहाबादी क्षेत्र की ओर निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी। केवल पासयुक्त वाहनों को ही आयोजन स्थल की ओर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Spread the love