गांव के फुटबॉलरों से मिले विदेशी मेहमान

360° Sports

सिंगापुर और मलेशिया से आयी है सर्वे टीम

रांची: सिंगापुर और मलेशिया से आयी विदेशी मेहमानों की सर्वे टीम ने आज स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब ओरमांझी के खिलाड़ियों से मुलाकात की। टीम खेल के माध्यम से उनके सामाजिक और आर्थिक बदलाव पर सर्वे कर रही है। सदमा गांव आने पर क्लब के बच्चों ने पारंपरिक झारखंडी नृत्य से उनका स्वागत किया। विदेशी मेहमानों ने खिलाड़ियों से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। बच्चों के फुटबॉलप्रेम को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते सहयोग का आश्वासन दिया। क्लब में ओरमांझी व कांके अंचल के लगभग 400 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश सिंह जगू, डॉ शाहनवाज कुरैशी, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के कॉडिनेटर आशीष बोस, समेंदर लाल, क्लब के कोच अनवरुल हक (बबलू) ने अपने विचार रखें। मौके पर शैलेन्द्र कुमार, रेशमी तिर्की, रेखा देवी, बाबूलाल महली आदि उपस्थित थे।