गीत-संगीत के बीच सावन मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Entertainment States

Eksandeshlive Desk

रांची : पायोजा फाउंडेशन की महिला समूह के की ओर से को बरियातू होटल आदित्य में श्रावण महोत्सव कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नारी समिति की ममता के द्वारा भोजपुरी गीत गाया गया। मोनू सोलंकी के द्वारा नृत्य नाटिका, ममता , निशा, सविता एवं संध्या के द्वारा गणेश वंदना, कजरी एवं सावन के मनभावन गीत गाए गए। पूनम, श्वेता, टिया के द्वारा शिव भजन, प्रेमा एवं उनकी पुत्री के द्वारा मनभावन शिव महिमा गाई गई। इस मौके पर ममता निशा संयोगिता सविता नीतू जूही संध्या डोली जूली रूबी पिंकी दिया पूनम श्वेता समेत कई महिलाएं शामिल थी.