Eksandeshlive Desk
कोडरमा : तिलैया डैम स्तिथ ग्रिज़ली विद्यालय की छात्राओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन प्रतियोगिता इनोवेशन चैलेंज 2.0 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम पुरे देश में रौशन किया है। ग्रिजली विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी कुमारी, दिशा कुमारी और शुभांगी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन चैलेंज में दूसरा पुरस्कार जीता है। एसीआईसी राइज एसोसिएशन, इनोव् 8, स्टार्टअप पंजाब, स्टार्टअप इंडिया और अटल इनोवेशन मिशन (NITI आयोग) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से छात्रों ने भाग लिया था एवं इसका परिणाम सीजीसी लांडरां कॉलेज मोहाली में जारी किया गया जहाँ छात्राओं को निर्णायक मंडली के सामने अपने परियोजना को प्रस्तुत किया गया। विजेता छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के लिए ट्राफियां, पदक और सात हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। ग्रिज़ली विद्यालय की विजेता टीम जिनका उपयुक्त नाम “नारी शक्ति” है, उन्होंने अपना नवाचार, एक “अभिनव मासिक धर्म असुविधा राहत बेल्ट”, ग्रिजली विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) में अपने मेंटर कुणाल अंबस्ता के मार्गदर्शन में विकसित किया है। प्रभावशाली ढंग से, यह परियोजना केवल ₹350/- के बजट के साथ बनाई गई थी, फिर भी इसने कई हजार रुपये की लागत वाली परियोजनाओं के खिलाफ सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा की। ग्रिज़ली विद्यालय के छात्राओं की यह उपलब्धि छात्रों की रचनात्मकता और समर्पण और विद्यालय के सहायक माहौल को उजागर करती है, जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नवाचार और व्यावहारिक समाधान को प्रोत्साहित करती है। विद्यालय छात्राओं की इस सफलता पर निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास, सीसीए संयोजक अभिजीत आनंद सहित पुरे विद्यालय परिवार ने सफल छात्राओं एवं उनके मेंटर कुणाल अंबस्टा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।