Eksandeshlive Desk
घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग गांव के समीप गुरुवार की दोपहर 4 बजे टेंपो से गिरकर नाबालिक बच्चा घायल हो गया। घायल रूपेश उरांव गुडरीटोली इचा गांव का रहने वाला है। घायल अवस्था में अन्य परिजन उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु गुमला रेफर कर दिया घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार रूपेश उरांव टेंपो में सवार होकर अन्य परिजन के साथ मेहमानी गुमला की ओर जा रहा था। जहां दोदांग के पास वह टेंपो में साइड सीट पर बैठा था और उसको नींद आ गया जिससे वह गिर गया और वह घायल हो गया।