कोटामाटी टंगराटोली गांव के एक घर में अचानक लगी आग, पीड़ित ने अंचल प्रशासन से मुआवजा मांगा

Crime States

Eksandeshlive Desk

गुमला : कोटामाटी टंगराटोली गांव में शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजे अचानक मुन्ना उरांव के घर में आग लगने से कई समान जलकर राख हो गई।कई समान का नुकसान हो गया। इस संबंध में पीड़ित मुन्ना उरांव ने बताया कि वह एक होटल में काम करता है। और उसकी पत्नी भी मनरेगा में काम करती है। इस क्रम में वह सुबह ही अपने घर से दोनो निकले थे।वही अन्य बच्चे लोग भी स्कूल निकले। घर पर कोई नहीं था।अचानक घर के अंदर से धुंआ निकलता हुआ ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना हम सभी को दी गई। जब तक घर पहुंचते तब तक आग के लपेट तेज हो गई थी।ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। तब तक एक घर में लगे  अल्बेस्टर के काठ जल गया और अल्बेस्टर पूरी तरह गिरकर टूट चुकी थी। और नुकसान हो चुका था। साथ ही उक्त घर में रखें दो बोरा धान जलकर राख हो गया। वही ग्रामीणों के सहयोग से पानी डालकर आग को बुझाया गया।इस संबंध में पीड़ित मुन्ना उरांव ने बताया कि लगभग ₹50000 का आर्थिक नुकसान उक्त आग लगने से हुई है।वही घर के बगल रूम में  ग्रामीणों के मसकत के कारण आग नहीं पहुंच सका उसे बुझा लिया गया। जिसके कारण बड़ी क्षति नहीं हुई।वही पीड़ित ने बताया की उसके घर की स्थिति काफी दयनीय है ।वही पीड़ित ने अंचल प्रशासन से मुआवजा की मांग की है ।